nagar nigam varanasi |
India, Uttar Pradesh |
|
Consumer complaints and reviews about nagar nigam varanasi |
ramzanali
|
Feb 22, 2015
|
nala block se sambandhit
विषय: रोजाना सीवर ओवरफ्लो के सम्बन्ध मे।
मान्यवर,
अवगत कराना है कि बड़ी बाजार वाराणसी से छवि महल सिनेमा हाल से जाती सीवर लाइन नाले मे जाकर गिरती है तथा अंत मे ऊंची होने के कारण पानी का निकास नही हो पा रहा है, अक्सर छवि महल सिनेमा हाल के पास नदी जैसा पानी लग जाता है यदि इस सीवर लाइन को चौकाघाट पानी टंकी के पास से जीटी रोड मेन लाइन से मिला दिया जाये तो समस्या का समाधान सम्भव है वहीं दूसरी ओर कम्बली बाबा मंदिर से ब्रांच सीवर लाइन को जीटी रोड मेन सीवर लाइन से न मिलाने के कारण नूरानी मस्जिद के पास अक्सर सीवर का पानी लगा रहता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त दोनो सीवर लाइनों को अविलम्ब जीटी रोड मेन लाइन मे मिलाने का आदेश देने का कष्ट करे।
सधन्यवाद!
रमजान अली पार्षद
वार्ड-86 काजी सादुल्ला
पुरा वाराणसी।
मो 09956749706
प्रेषित प्रतिलिपि
१- महाप्रबंधक, जलकल वाराणसी।
२- मुख्य सचिव उ०प्र०।
३- प्रमुख सचिव नगर विकास उ०प्र०
४-निदेशक स्थानीय निकाय उ०प्र०
५-जिलाधिकारी वाराणसी।
६-आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी।
|
|
|
|
|