Nagar parishad kishangarh |
India, Rajasthan |
|
Consumer complaints and reviews about Nagar parishad kishangarh |
AgarwalAa123
|
Jun 22, 2022
|
नाली की सफाई नहीं हो पा रही हो
सेवा मे,
श्रीमान कमिश्नर साहब्,
नगर परिषद किशनगढ
जिला अजमेर
विषय - नाली की सफाई नहीं हो पा रही हो
दिनांक 22.06.2022
महोदय,
मेरा घर वार्ड नंबर 32 भाग्योदय कॉलोनी में है। जहां पिछले 3 महीने से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा हैं नाली की सफाई के लिए और अब बारिश के समय वो नाली का गंदा पानी भर कर बहार निकल रहा है। कोई सफाई कर्मचारी आता है तो वो नाली के तरफ रखे मार्बल स्लैब हटाने को बोलता है और ये मार्बल स्लैब अवैद्य रूप से मकान नंबर 107 शिवराम कुमावत ने यहा रखी है। उनको मोहल्ले के जमादार ने भी स्लैब हटाने को जिससे नाली की सफाई हो जाए लेकिन वो बात मान नहीं रहे और इससे सफाई नहीं हो पा रही है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप कृपया मार्बल स्लैब्स यहा से हटवाये और नाली की सफाई करवाए।
निवेदक,
भाग्योदय कॉलोनी का निवासी , वार्ड नंबर 32
|
gopal chomiya
|
Jun 28, 2021
|
अवैद्य रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने बाबत I
सेवा मे,
श्रीमान कमिश्नर साहब्,
नगर परिषद किशनगढ
जिला अजमेर
विषय - अवैद्य रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने बाबत I
सन्दर्भ - हमारे द्वारा प्राथना पत्र दिनांक 15.06.2021 के क्रम में कर्माक / न प की/
महोदय,
उपरोक्त विसय अंतरगत निवेदन है की में गोपाल चोमिया पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चाँद चोमिया जाती रेगर रेगरान मोहल्ला, आजाद नगर, मदनगंज किशनगढ जिला अजमेर राजस्थान का निवासी है I
की मुझ प्रार्थी का टायर का कार्य है जो की म/स इंडिया रोलिंग शटर वार्ड नो 2 के सामने रूपनगढ़ रोड मदनगंज किशनगढ पर मेरी दुकान हैI उक्त दुकान पर मेरे पिता स्वर्गीय प्रकाश चाँद चोमियाजी द्वारा एवं मुझ प्रार्थी द्वारा कई वर्षो से टायर पंचर का करिये किया जा रहा है मेरी दुकान के पास नगर परिषद की खाली पड़ी भमि पर समशुदीन शेख निवासी चमड़ाघर समशुदीन शेख निवासी चमड़ाघर मदनगंज किशनगढ द्वारा अवैद्य रूप से लोहे की केबिन रख कर अतिक्रमण किये जा रहा है
अतः अवैद्य रूप से किये जा रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की कृपा करेंI
प्रार्थी
गोपाल चोमिया पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चाँद चोमिया
रेगरान मोहल्ला, आजाद नगर, मदनगंज किशनगढ जिला अजमेर
MOBILE NO - 6377778073
email id [email protected]
|
kamalkacholya
|
Sep 2, 2020
|
Illegal plot ownership and construction
Illegal plot ownership and construction
This is to bring to notice, that due to some illegal happenings, our family land plot, which was bought by my father and because of his death in 2003, it's comes in the ownership of my mother. Now due some illegal dealing, someone else ( not in our family) have started construction and now started saying, do whatever you want to.
Then, we have reported to Nagar parishad Kishangarh, Mr. Vikas Kumawat ( Nagar parishad Aayukt, Chairman); But, he is always giving false promises that construction stopped and no more it will happen. But then, even construction happening during closed gates, may be night and we have brought to the notice of Mr. Kumawat, few times. But, with no help. Looking for speedy help here. Attaahed the details of the same.
Regards Kamal Kacholya
7760169890
|
kamalkacholya
|
Aug 30, 2020
|
Illegal plot ownership and construction
This is to bring to notice, that due to some illegal happenings, our family land plot, which was bought by my father and because of his death in 2003, it's comes in the ownership of my mother. Now due some illegal dealing, someone else ( not in our family) have started construction and now started saying, do whatever you want to.
Then, we have reported to Nagar parishad Kishangarh, Mr. Vikas Kumawat ( Nagar parishad Aayukt, Chairman); But, he is always giving false promises that construction stopped and no more it will happen. But then, even construction happening during closed gates, may be night and we have brought to the notice of Mr. Kumawat, few times. But, with no help. Looking for speedy help here. Attaahed the details of the same.
Regards Kamal Kacholya
7760169890
|
$Narendra singh
|
Jun 6, 2020
|
स्टेट ग्रैंड एक्ट के तहत भूमि पठा चाहने हेतु
Revised Application
हमारे द्वारा प्राथना पत्र दिनांक 13/12/12 के क्रम में कर्माक / न प की/
भूमि 2013/ 2966 दिनांक 22-05-2013 की क्रम में
उपरोक्त्त विषय अंतग्रत लेख पेस हे की हमारे द्वारा ग्रांट एक्ट की तहत पटा बनवाने हेतु फाइल पेस की जा चुकी ह !
तथा आयुक्त द्वारा दिये गए नोटिस की आधार पर सारे दस्तावेज पेस किये जा चुके हे !
इसमें हम चार भाइयो की फाइल एक सात लगाई गयी थी !
जिनमे से १ का पटा बनकर आ गया और हमारी फाइल की बारे मैं पूछने पर आपके अधिकारी द्वारा घूम होना बताया जा रहा हे !
कर्पया करके हमारे द्वारा लगाई गई फाइल पर गौर किया जाये!
और हमे स्टेट ग्रांट एक्ट की द्वारा भूमि पठा बनाकर दीया जाये !
पार्थी
लक्ष्मण सिंह स/ो नारायण सिंह
रामनगर मालियो की ढाणी वार्ड न 8 मंदनगज किशनगढ़
9667888733
|
Punit bardia
|
Feb 22, 2020
|
3 महीने से सफाई नही हुई
मेरा मकान ओसवाली मोहल्ला सब्जी मंडी गली में बरड़िया सदन है इस मकान के आगे कोई भी परिषद का कर्मचारी नाली सफाई और रोड की सफाई नहीं करता है और गली का सारा कचरा मेरे घर के आगे डाल जाता है मुझे ही नाली और रोड की सफाई करनी पड़ती है अतः श्रीमान से निवेदन है कि किसी जमादार को इसके लिए पाबंद किया जाए और नियमित रूप से रोड और नाली की सफाई की जाए ओसवाली मोहल्ला में पैसे वालों के घर के आगे सफाई की जाती है आम पब्लिक के घर के आगे नहीं करी जाती यह भेदभाव सफाई कर्मचारी करते हैं और जमादार करते हैं अतः इस और शीघ्र कार्रवाई की जाए
पुनीत बरड़िया
8453588888
|
NL Sukhwani
|
Apr 2, 2019
|
टूटी सीवरेज लाईन की मरम्मत कराने हेतु
महोदय/महोदया,
वार्ड़ नम्बर 22 पुराने हाऊसिंग बोर्ड, किशनगढ़ मे स्थित गार्डन में बनी सेप्टिक-टैंक के गन्दे पानी की निकासी की पाईप-लाईन दो स्थानों से डैमेज होने के कारण उसमे से रिसता गंदा पानी PHED द्वारा सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी की सप्लाई-लाईन मे मिक्स हो रहा है। वार्ड़ के पार्षद एवं उपसभापति नगर परिषद किशनगढ़ श्री राजू बाहेती को इस विषय में मौखिक रूप से 30/03/2019 को सूचित किया जा चुका है, किन्तु खेद है कि अभी तक इसकी रोकथाम हेतु कोई प्रयास ही नहीं किया गया है।
इसकी अविलम्ब रोकथाम की जाए ताकि यहां के निवासियों को स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति हो सके।
उल्लेखनीय है कि उक्त गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भी फैल रहा है जिसके कारण जन-सामान्य का आवागमन भी बाधित हो रहा है।
निवेदक,
नन्द लाल सुखवानी
|
Pankaj joshi303
|
Sep 6, 2018
|
Road ki safai or nalli ki safai
मेरा मकान पृथ्वीराज नगर की लास्ट गली राम आइसक्रीम के पास जोशी निवास है इस मकान के आगे कोई भी परिषद का कर्मचारी नाली सफाई और रोड की सफाई नहीं करता है और पृथ्वीराज नगर का सारा कचरा मेरे घर के आगे डाल जाता है मुझे ही नाली और रोड की सफाई करनी पड़ती है अतः श्रीमान से निवेदन है कि किसी जमादार को इसके लिए पाबंद किया जाए और नियमित रूप से रोड और नाली की सफाई की जाए पृथ्वीराज नगर में पैसे वालों के घर के आगे सफाई की जाती है आम पब्लिक के घर के आगे नहीं करी जाती यह भेदभाव सफाई कर्मचारी करते हैं और जमादार करते हैं अतः इस और शीघ्र कार्रवाई की जाए
|
Pankaj joshi303
|
Sep 6, 2018
|
Road ki safai or nalli ki safai
मेरा मकान पृथ्वीराज नगर में है जो राजा रेडी पुलिया राम आइसक्रीम से आगे जोशी निवास मेरा मकान है मेरा मकान के आगे सफाई कर्मचारी पूरे पृथ्वीराज नगर का कचरा डाल जाता है आज तक 30 साल हो गए मेरे मकान की आगे की नाली को कभी साफ नहीं की रोड की सफाई नहीं की गई अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस ओर ध्यान दें
|
$Narendra singh
|
Jul 24, 2018
|
स्टेट ग्रैंड एक्ट के तहत भूमि पठा चाहने हेतु
हमारे द्वारा प्राथना पत्र दिनांक 13/12/12 के क्रम में कर्माक / न प की/
भूमि 2013/ 2966 दिनांक 22-05-2013 की क्रम में
उपरोक्त्त विषय अंतग्रत लेख पेस हे की हमारे द्वारा ग्रांट एक्ट की तहत पटा बनवाने हेतु फाइल पेस की जा चुकी ह !
तथा आयुक्त द्वारा दिये गए नोटिस की आधार पर सारे दस्तावेज पेस किये जा चुके हे !
इसमें हम चार भाइयो की फाइल एक सात लगाई गयी थी !
जिनमे से १ का पटा बनकर आ गया और हमारी फाइल की बारे मैं पूछने पर आपके अधिकारी द्वारा घूम होना बताया जा रहा हे !
कर्पया करके हमारे द्वारा लगाई गई फाइल पर गौर किया जाये!
और हमे स्टेट ग्रांट एक्ट की द्वारा भूमि पठा बनाकर दीया जाये !
पार्थी
लक्ष्मण सिंह स/ो नारायण सिंह
रामनगर मालियो की ढाणी वार्ड न 8 मंदनगज किशनगढ़
9667888733
|
Balmukand goyal
|
May 26, 2018
|
सीवरेज सफाई हेतु
श्री मान निवेदन है कि हमारे घर के सामने सीवरेज खुदाई का कार्य हुआ था कार्य पूर्ण होने के बाद ठेकेदार ने हमारे घर के सामने से मलबा नही उठाया जिसकी वजह से हमे और आने जाने वाले सभी लोगो को आने जाने में समस्या हो रही है
कृपया हमारी समस्या का समाधान करे
धन्यवाद
हमारा घर का पता
हरिनारायण जी अग्रवाल
स्वस्तिक टायर के पीछे
9352022333
9828170350
|
Rahul101294
|
Mar 24, 2018
|
सडक निर्माण हेतु
सेवा मे,
श्रीमान कमिश्नर साहब्,
नगर परिषद किशनगढ
विषय - सडक निर्माण हेतुl
महोदय,
निवेदन हे कि हम रेगरान मोहल्ला नया शहर किशनगढ वार्ड न. 34 के निवासी हेl हमारे मोहल्ले मे एक कुआ हे जो सुखा पडा हे
इस कुए पर हरिजन समाज अपना सामुदयीक भवन बनाना चाह्ते हे जो कि अवेध हे क्योकि यह एक सरकारी सम्पति हे ओर इसके चारो ओर रेगर जाति के मकान हे
यदि यहा इस भवन का निर्माण किया जाता हे शान्ति भन्ग होने की पुरी पुरी उमिद हेl ओर आपको सुचित किया जाता हे कि यहा कोई अतिक्रमण नही किया गया हे यहा बस कुछ पथर ओर काटे पडे हे जो कि हरिजन समाज के पाले जाने वाले सुअर को घरो से दुर रखने के लिये रखे गये हे
तो क्रपा कर के इस होने वाले गतिरोध पर ध्यान दीजिये ओर उस सरकारी जमीन पर सडक निर्माण करा दिजिये ओर क्युकि इस स्थान के आस पास अनुसुचित जाति समुदाय के लोग रहते हे तो यहा हमारे आदर्श डोक्टर भीम राव जी की एक मुर्ति स्थापित किजिये आपकी बहुत कर्पा होगी ओर उम्मीद हे कि जल्द से जल्द यहा सडक निर्माण कार्य शुरु हो l
धन्यवाद.
भवदीय
रेगर समुदाय
रेगरान मोहल्ला,किशनगढ
दिनांक 25-3-18.
|
puy
|
Feb 10, 2018
|
Cement concrete Drain Construction
Recently cc drain constructed in Akshya vihar (OM Ampartment area) Coloney with out any proper slope . all water accumulated in the drain & observed very bed/foul smell in the area.
Requested to arrange for repair of drain slope to make water easily flow & Debris during drain construction are not cleared from road hence proper sweeping required in the area.
Regards
|
राम
|
Nov 10, 2017
|
नालियों में सफाई हेतु
मान्यवर
मेरा निवास दाधीच कॉलोनी वार्ड न 9 में है मेरी गली में नालियों की सफाई को लेकर समस्या है कृपया नालियों की सफाई करवाये
|
राम
|
Nov 10, 2017
|
नालियों में सफाई हेतु
मान्यवर
मेरा निवास दाधीच कॉलोनी वार्ड न 9 में आता है मेरी गली में नालियों की सफाई को लेकर समस्या है कृपया नालियों की सफाई हेतु उचित कदम उठाये
|
Raghavbhartiya
|
Oct 27, 2017
|
Illegal constructions In ward no. 10
Respected sir;
I am a member of ward no. 10 kishangarh 305801. With all due respect I want to bring to your notice that Mr Ganesh lal Agarwal of E-86 agaresen Nagar is making an illegal construction of a ramp outside his house as a parking area!
I also want to bring to your notice that they had already constructed an illegal borewell which is located between the boundary of the road, and no action was taken against him.
I request you to kindly take information as soon as possible
|
Mayanksteanil
|
Oct 2, 2017
|
बिना स्वविकृति के अवैध निर्माण कार्य चल रहा हे
वार्ड नम्बर 18 में दाधीच कॉलोनी यादव ट्रांसफोर्ट की गली में केशवानी भवन में बिना नगर परिषद् की स्वविकृति के अवैध व्यसायिक दुकानों का अवैध निर्माण कार्य चल रहा हे चुकी आगामी चार दिन की सरकारी छुटिया हे और अतिक्रमी बिना रोक टोक के अवैध निर्माण का कार्य करावा रहा हे अतः श्रीमान जी निवेदन हे की इस कार्य को कल शुक्रवार को ही रोका जाकर उस व्यक्ति को पाबंद किया जाये ताकि अवैध निर्माण पर अंकुश लग sake.
|
|
Previous 1 Next |
|
|