Nagar Parishad of Kishangarh |
India, Rajasthan |
|
Consumer complaints and reviews about Nagar Parishad of Kishangarh |
AgarwalAa123
|
Jun 22, 2022
|
नाली की सफाई नहीं हो पा रही हो
सेवा मे,
श्रीमान कमिश्नर साहब्,
नगर परिषद किशनगढ
जिला अजमेर
विषय - नाली की सफाई नहीं हो पा रही हो
दिनांक 22.06.2022
महोदय,
मेरा घर वार्ड नंबर 32 भाग्योदय कॉलोनी में है। जहां पिछले 3 महीने से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा हैं नाली की सफाई के लिए और अब बारिश के समय वो नाली का गंदा पानी भर कर बहार निकल रहा है। कोई सफाई कर्मचारी आता है तो वो नाली के तरफ रखे मार्बल स्लैब हटाने को बोलता है और ये मार्बल स्लैब अवैद्य रूप से मकान नंबर 107 शिवराम कुमावत ने यहा रखी है। उनको मोहल्ले के जमादार ने भी स्लैब हटाने को जिससे नाली की सफाई हो जाए लेकिन वो बात मान नहीं रहे और इससे सफाई नहीं हो पा रही है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप कृपया मार्बल स्लैब्स यहा से हटवाये और नाली की सफाई करवाए।
निवेदक,
भाग्योदय कॉलोनी का निवासी , वार्ड नंबर 32
|
|
Previous 1 Next |
|
|